Home उत्तराखंड विधायक थराली ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

विधायक थराली ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

22
0

थराली: विधायक भूपाल राम टम्टा ने आपदा प्रभवित क्षेत्रो का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश। विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड थराली के नगर क्षेत्र थराली-देवाल मोटर मार्ग के कि०मी० 1 पर में हो रहे भू-कटाव क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल आगणन तैयारकर जिला अधिकारी को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया, ततपश्चात थराली-देवाल मोटर पुल पर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाय,जिसमें लो०नि०वी० द्वारा अवगत कराया गया कि 16/08/2023 से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। ईस मौके पर मण्डल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,मण्डल महामन्त्री महिपाल भंडारी एवं अनिल देवराड़ी, मण्डल उपाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट, गिरीश जोशी,नैन सिंह खत्री,गोविंद सिंह भंडारी,केदार पन्त,आशीष थपलियाल, दिवाकर रावत,भगवती पांडे आदि कार्यकर्ता एवं लो०नि०वि० थराली से सहायक अभियंता निरंजन रावत,बसेड़ा,सिंचाई खण्ड थराली के अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी, तहसीलदार प्रदीप नेगी,उपनिरीक्षक राजेश्वरी रावत आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।