Home उत्तराखंड पंगती में बारिस ने किया बेहाल, दहशत में लोग, प्रशासन की टीम...

पंगती में बारिस ने किया बेहाल, दहशत में लोग, प्रशासन की टीम ने नुकसान का किया आंकलन

11
0

 

कर्णप्रयागः नारायण ब्लॉक के पंगती में उस वक्त हडकम्प मच गया जब तडके सुबह तेज बारिस के साथ भारी मलबा सडक और कुछ अस्थाई आवासीय क्षेत्र में पहुंच गया, लोगों ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई, प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया। प्रभावितों ने
शीघ्र मदद की मांग की।
जानकारी के अुनसार सोमवार की सबुह पंगती गांव के पास अचानक से भारी मात्रा में मलबा सडक जिसके बाद लोगों में हडकंप मच गया और सभी ने एक दूसरे को सजग रहने के लिए आवाज दी सभी ने भागकर जान बचाई। वहीं कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग निर्माण कार्य में लगे बीओरओ मजदूरों की झोपडियों भी मलबे की चपेट में आ गई, मलबा इजना अधिक था कि पार्किंग और सडक पर खडे वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रभावितों के नुकसान का आंकलन करते हुए उनकी आहतुक व्यवस्थाऐं करने की बात कहीं

जिलापंचायत सदस्य भारती रावत ने भी जिलाधिकारी/जिलाप्रशासन केा पंगती में हुए नुकसान को लेकर पत्र लिखकर मदद की मांग की, उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम ने मौके पर जिन जिन परिवारों के नुकसान का आंकलन किया है उन्हें शीर्घ अतिशीर्घ मदद की जाय।

वहीं जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि 15 से 20 परिवार प्रभावित हुए ओर जिसमें बीआरओ के मजदूर अधिक संख्या में सभी के लिए सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था बनाने हेतु निदेश दिये गये हैं और अन्य नुकसान का आंकलन किये जाने के बाद एसडाआरएफ मानक के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।