Home उत्तराखंड केदारनाथ धाम में जमी 2 इंच तक बर्फ, साफ करने में जुटे...

केदारनाथ धाम में जमी 2 इंच तक बर्फ, साफ करने में जुटे मजदूर बर्फवारी में लाइन में लगकर दर्शन कर रहे श्रद्धालु

38
0

बर्फवारी और बारिश के कारण पुनर्निर्माण कार्य हो रहे प्रभावित
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में सांय के समय मौसम बदलते ही बर्फवारी शुरू हो रही है। धाम में दूसरी बार की बर्फवारी हो चुकी है, जिससे धाम में दो इंच तक बर्फ जमी है। केदारनाथ पहुंच रहे तीर्थयात्री बर्फवारी का जमकर उत्फ उठा रहे हैं और बर्फवारी में लाइन में लगकर बाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मौसम साफ होने के बाद लोक निर्माण विभाग के मजदूर बर्फ को साफ करने में जुटे हुए हैं।

बता दें कि केदारनाथ धाम की अंतिम चरण की यात्रा चल रहा है। धाम मंे दो बार बर्फवारी हो चुकी है। बर्फवारी के कारण धाम में ठंड काफी बढ़ चुकी है, जिस कारण तीर्थयात्रियांें, स्थानीय व्यापारियों एवं मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। धाम में अलाव की भी समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही साधु-संत समाज को भारी दिक्कतें हो रही हैं। केदारनाथ की चोटियां भी बर्फ से ढक चुकी हैं। धाम में चारों तरफ हुई बर्फवारी के कारण दो इंच तक बर्फ जम चुकी है। ऐसे में हेलीपैड पर हेलीकाॅप्टर के लैंडिंग होने की समस्या को देखते हुए बर्फ को हटा दिया गया है। इसके अलावा पैदल मार्ग से भी बर्फ को हटाया जा रहा है। केदारनाथ धाम में हो रही बर्फवारी का श्रद्धालु जमकर आनंद ले रहे हैं। अब तक केदारनाथ भगवान के 1 लाख 64 हजार 402 भक्त दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ में लम्बे समय से रेन शेल्टर की भी मांग की जा रही है, जिससे बारिश और बर्फवारी के समय श्रद्धालुओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े, मगर आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वहीं धाम में बर्फवारी और बारिश होने से द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य इस माह के अंतिम तक पूरा किया जाना है।