Home Uncategorized पाणा गांव के ग्रामीणों ने आपदा में क्षतिग्रस्त मार्ग ठीककर...

पाणा गांव के ग्रामीणों ने आपदा में क्षतिग्रस्त मार्ग ठीककर की मिशाल पेश ।

30
0

चमोली: पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग को ठीक करने का ग्रामीणों ने स्वयं ही बीड़ा उठा लिया है दसौली ब्लॉक की पॉणा गांव के युवाओं और महिलाओं ने गांव को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग को श्रमदान कर किया सुचारू ।

बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश हुई थी जिसके चलते कई जगहों पर सड़कें और पैदल संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गई थी और प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई लोगों की जानें भी गई थी बारिश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की स्थितियां जस की तस बनी हुई है हम बात कर रहे हैं चमोली जिले की दसौली ब्लॉक के पाना गांव की सड़क न होने के चलते आज भी ग्रामीण 7 से 8 किलोमीटर पैदल चलकर गांव तक पहुंचते हैं और आवाजाही करने को मजबूर होते हैं क्षेत्र के ग्रामीण आलू राजमा के साथ कई स्थानीय उत्पादों का उत्पादन करते हैं

काश्तकारों ने अपने खेतों से राजमा और आलू निकाल कर रखे हैं संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने और गांव तक सड़क न होने के चलते लो अपने आजीविका के साधन इन उत्पादों को बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं अपने उत्पादों को सड़ने और गलने के डर से ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्गों को स्वयं ही ठीक करने का निर्णय लिया और रविवार को ग्राम प्रधान और नवयुग संघ महिला मंगल दल के लोगों ने जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हुई सब पैदल संपर्क मार्ग को ठीक किया और एक मिसाल पेश की ग्रामीणों की तरफ से यह भी नाराजगी जताई गई है कि यह गांव वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व करने वाले दिग्गज नेता इस छेत्र से हैं लेकिन गांव में समस्याओं का अंबार आज भी जस का तस बना हुआ है विगत कई वर्षों से ग्रामीण सड़क की उम्मीद लगाए बैठे हैं लेकिन वर्तमान समय तक भी गांव सड़क से नहीं जुड़ पाया है

इस दौरान ग्राम प्रधान कलावती देवी एवम ग्राम समिति सरपंच मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गावँ के महिला पुरुषों ने इस कार्य को अंजाम दिया इस कार्य मे गावँ के युवा हिमत्त फर्स्वाण,कान देव सिंह ,ताजबर सिंह, लक्छ्मण सिंह , उदय सिंह आदि मौजूद रहे।