Home उत्तराखंड ईराणी भनाली को जोडने वाला वैकल्पिक पुल युवाओं ने किया तैयार

ईराणी भनाली को जोडने वाला वैकल्पिक पुल युवाओं ने किया तैयार

37
0

चमोलीः दशेाली ब्लॉक के पाणा ईराणी के ग्रामीणों युवाओं ने एक बार फिर से गांव की समस्या के समाधान के लिए एक जुटता दिखाई, आपदा में क्षतिग्रस्त हुए वैकल्पि पुल को पुनः बनाकर गांव तक पहुंचने की राह आसान की।
पिछले दिनों हुई भारी बारिस से दशोली बलॉक के ईराणा पाणा ईराणी क्षेत्र को जोडने वाला पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे ग्रामीण जान जोखिम में डालकर गांव तक पहुंच रहे थे जिसके बाद समस्या के सामाध्णान के लिए एक फिर से युवाओं ने एक जुटता दिखाई और पैदल संपर्क मार्ग निर्माण कर मिशाल पेश की, ग्राम प्रधान ईराणी मोहन सिंह नेगी ने बताया कि इस पैदल संपर्क मार्ग के टूटने से लोग जान खतरे में डालकर सफर करने केा मजबूर थे ओर ्रपशासन स्तर पर काफी समय लग रहा था वहीं उन्होनेे बताया की सडक निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था और युवाओं ने इस वेकल्पिक पेदल पुल का निर्माण किया। इस दौरान अवतार सिंह,दिनेश सिंह
सरपंच कान सिंह के जूनियर अभियंता ,बलबीर सिंह,देवेंद्र सिंह रमेश सिंह
जी एवम एम एन आर कम्पनी के महेंद्र रॉवत के सहयोग से पूरा हुवा
विकास बडोला