Home Uncategorized नौटी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर डम्पर दुर्घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के जिलाधिकारी...

नौटी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर डम्पर दुर्घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के जिलाधिकारी ने दिये आदेश

45
0

चमोली : तहसील कर्णप्रयाग के अन्तर्गत कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी मोटर मार्ग पर 04 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे एक डम्पर वाहन संख्या यू.के.-07-सी.बी.-3169 स्थान घटगाड़ के समीप सड़क से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें केवल चालक सवार था। इस दुर्घटना में वाहन चालक की मृत्यु हुई है। जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के आदेशों के अनुपालन में इस वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जॉच उप जिला मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग द्वारा की जा रही है।

जॉच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि उर्पयुक्त वाहन दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह व्यक्ति 15 दिनों के अन्तर्गत सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में उनके कार्यालय/न्यायालय तहसील कर्णप्रयाग को उपलब्ध करा सकता है।