जोशीमठ: सीमान्त जनपद चंमोली के जोशीमठ ब्लाक में बिन मौसम दीवाली के रात चट्टान टूटने से 2आल्टो कार सहित 1 बलीनो कार ,1 इस्कुटी सहित चट्टान टूटने से परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार जोशीमठ ब्लॉक के सूकी गांव के पास कुछ ग्रामीणों ने वाहन पार्क किये थे दीवाली की रात को चट्टान खिस कर बड़े बड़े बोल्डर वाहनों पर गिर गए जिसके चलते वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
ग्राम प्रधान सूकी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वाहन पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए है, गनीमत ये रही कि वाहनो में कोई नही था।
उन्होंने कहा कि वाहन स्वामियों को भारी नुकसान हुवा है जिसकी सूचना प्रशासन को दी गयी है।
रात्री को भोरपाणी के पास मध्य रात्री में सभी गाड़ियां पार्किंग में लगाई गई थी
हताहत की कोई खबर नही है सरीफ गाड़ियों पर चट्टान बोल्डर गिरने से गड़िया मलवे में तब्दील हो चुकी है ।
सभी वाहन ग्राम सूकी के