Home Uncategorized बर्फवारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, प्रकृति के सुंदर नजारों का पर्यटक...

बर्फवारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, प्रकृति के सुंदर नजारों का पर्यटक उठा रहे लुत्फ

92
0

बर्फवारी के बाद मौसम सुन्दर और सुहावना हो गया है, जिसके बाद बडी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं, और ऑली में बर्फ का आनंद ले रहे वहीं स्की खिलाडी भी खासे उत्साहित हैं,
पिछले दिनों हुई बर्फवारी के बाद चमोली के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की भीड बडने लगी है हालांकि पिछले रविवार केा ऑली में रोपवे संचालित करने वाले 27 कर्मचारियों की कोविड रिपोर्ट पॉजेटिव आ गई थी जिसके बाद रोपवे का संचालन बंद कर दिया है, रोपवे का सफर करने वाले पर्यटक भले ही मायूस हों लेकिन ऑली की सुन्दरता और विश्व प्रसिद्ध स्की ढलालों का आनंद लेने लोग सडक मार्ग से पहुंच रहे हैं, पर्यटक यहां के प्राकृतिक सुंदर नजारों से खुश नजर आ रहे हैं वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहंा स्की के शौकीन खिलाडी पहुंचकर स्की का मजा ले रहे हैं, बर्फवारी से पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों को भी काफी लाभ हो रहा है।