Home उत्तराखंड भू कानून और स्थाई राजधानी के मुददे के साथ जायेंगे जनता के...

भू कानून और स्थाई राजधानी के मुददे के साथ जायेंगे जनता के बीच- कस्बीलाल शाह

24
0


कर्णप्रयागः 2022 के चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के थराली विधानसभा प्रभारी कस्बी लाल शाह ने कहा कि इस बार यूकेडी को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है । इसलिए यूकेडी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य स्थापना के 21 साल बीत गए है इन 21 सालो में भाजपा और कॉंग्रेस ने बारी बारी से जनता को छलने का काम किया है । कस्बी लाल शाह ने कहा कि स्थायी राजधानी का मुद्दा आज तक नही सुलझ पाया है । बिजली , पानी , सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी इन 21 सालो में ये दोनों पार्टियां कुछ नही कर पाई है । यूकेडी उत्तराखंड की जमीनों को भू माफियाओ से बचाने के लिए भू कानून की मांग कर रही है लेकिन अभी तक इस मामले में भाजपा सरकार कुछ नही कर पाई है । लिहाजा जनता का इन दोनों पार्टियों से जनता का मन ऊब चुका है । तीसरी पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल बिकल्प के रूप में आ रही है । कस्बी लाल शाह ने कहा कि हम जनता के बीच जाकर बीजेपी व कॉंग्रेस की नाकामियों को उजागर करने का काम कर रहे है । इस बार जनता ने भी मन बना लिया है कि उत्तराखंड क्रांति दल को समर्थन दिया जाएगा