Home Uncategorized निगरानी टीम की जांच के दौरान हुवा विवाद, ग्रामीण उतरे सड़क पर

निगरानी टीम की जांच के दौरान हुवा विवाद, ग्रामीण उतरे सड़क पर

26
0

चमोली: गंगोल गांव के पास निगरानी टीम द्वारा गांव के एक युवक से पैसे का बैग निकालने का मामला सामने आया युवक बैग से पैसे लापता होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा, ग्रामीण भारी संख्या में गोपेश्वर केदारनाथ सड़क पर पहुचे ओर समाधान की मांग कर रहे हैं।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीपवर्ती गंगोल गांव में उस समय बबाल हो गया जब गांव सीएससी सेंटर चलाने वाले एक युवक से निर्वाचन कि निगरानी टीम ने बेग लिया। जानकारी के अनुसार हरीश सिंह गांव अपनी आजीविका के लिए ग्राहक सेवाकेंद्र संचालित करते हैं। हरीश सिंह बताते है कि ग्राहक सेवा का जमा पैसा शाम को घर ले जाते है इस दौरान पुलिस की टीम द्वारा उनसे बेग छीना गया जिसमें लगभग 2लाख रुपये थे। पुलिस की छीना छीना झपटी में डेढ़ लाख रुपये लापता हो गए, हरीश ने बताया कि इसमें मन्दिर समिति का भी पैसा है इस दौरान सभी ग्रामीण महिलाएं युवक सड़क पर आ गए ओर जो पैसा गायब हुवा है उसे वापस दिये जाने की मांग डटे हुए हैं।

वही निगरानी समिति प्रभारी का कहना कि युवक बैग लिया गया मामले में जांच की जा रही हालांकि पैसे को लेकर किसी भी तरह जानकारी नही दी जा रही है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी भी मौके पर पहुँचे ओर ग्रामीणों से वार्ता कर समाधान की कोशिश कर रहे हैं।