Home उत्तराखंड छिनका – बौंला मोटर मार्ग के घटिया सड़क निर्माण को लेकर ...

छिनका – बौंला मोटर मार्ग के घटिया सड़क निर्माण को लेकर जिलाधिकारी के पास पहुची शिकायत

42
0

चमोली: छीनका बौंला मोटर मार्ग के निर्माण में हुई निम्न गुणवता ओर समय सीमा में कार्य पूरा न किये जाने को लेकर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में मैसर्स लक्ष्मण सिंह चमोली-छिनका-बौला मोटर मार्ग का प्रथम फेज कटिंग स्कवर दीवार पुलिया नर्माण कार्य हेतु निविदा स्वीकृत हुई जिनमें इनके द्वारा रोड की चौड़ाई नहीं काटी गयी तथा दीवाल निर्माण कार्य आवश्यक स्थानों पर नहीं किया गया एवं सामग्री तथा स्कवर निर्माण अनावश्यक स्थानों पर किया गया। विभाग द्वारा बिना कार्य पूर्ण किये इन्हें द्वितीय चरण का कार्य दिया गया, जो इन्हें 2019 में दिया गया था, वर्ष 2019 से आज दिनाँक तक द्वितीय चरण का कार्य पेंटिंग कार्य केवल 20 प्रतिशत ही हुआ है। तथा उक्त सडक मुख्यालय से मात्र 8 किमी0 की दूरी पर है। बताया कि सडक के सम्बन्ध में जनता दरबार व विभाग से कई बार शिकायतें की गयी लेकिन लक्ष्मण सिंह रावत जो वर्तमान में जिला पंचायत चमोली के उपाध्यक्ष है। नेतागिरी के चलते अधिकारी कर्मचारियों को धमकाते रहते हैं व कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं। जिस कारण सडक निर्माण में करोड़ों खर्च होने के बावजूद भी उक्त मोटरमार्ग की स्थिति जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पड़ी हुई है। जिसमें कई बार दुर्घटनायें भी हो चुकी है।

अतः महोदय आपसे करबद्ध निवेदन है कि उक्त सडक निर्माण की उच्च स्तरीय जाँच कर सम्बन्धित मैसर्स लक्ष्मण सिंह रावत के खिलाफ कड़ी से कडी कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।