जोशीमठः शीतकाल के दौर हुई भारी बर्फवारी के बाद अब चारधाम यात्रा के मददेनजर सीमा सडक संगठन की ओर से बदरीनाथ जाने तक के लिए सडक से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर लिया गया है।
8मई को भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है ऐसे में प्रशासन की आरे से यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारी को लेकर लगातार बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है, शासन स्तर से जिलास्तर तक के सभी अधिकारी कर्मचारी यात्रा को लेकर योजनाआंे पर चर्चा कर रहे हैं। सीमा सडक संगठन की ओर से हनुमान चटटी से बदरीनाथ तक सडक से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर लिया गया है और बीआरओ की मशीने लगातार सडक से बर्फ हटा रही है। इस वर्ष भारी बर्फवारी के चलते बीआरओ के सामने बर्फ हटाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ हैं। वहीं जिलाधिकारी चमेाली का कहना है कि बर्फ हटाने के साथ ही चमोली जिले सभी जगहों पर बीआरओ, एनएच और पीडब्लू डी विभागों का उनसे सम्बन्धित क्षेत्रों में यात्रा रूट पर शीर्घ अति शीर्घ सडकांे की स्थिति को ठीक किया जाय ताकि यात्राकाल के दोरान किसी भी तरह की समस्या न हो।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.