चमोली जिले के गोविंद घाट में हो रहे खनन को लेकर स्थानीय लोगों ने तहशील प्रशासन जोशीमठ से लिखत शिकायत की, मामले में उपजिलाधिकारी जोशीमठ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बता दें इन दिनांें जोशीमठ तहसील के गोंविदघाट क्षेत्र मेें अलकनंदा के किनारे खनन हेतु सरकार द्वारा पटटे जारी किये गये हैं जिसमें सरकारी मानक और खनन अधिनियम के अनुरूप अनुमति दी गई। इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा खनन कर रहे संस्था की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जोशीमठ तहसील प्रशासन से शिकायत की ग्रामीणों का कहना है कि अलकनंदा नदी पर सडक बना दी गई है, जो नियम विरूद्व है। प्रशासन की ओर से स्थलीय निरीक्षण किया जाय और जो अवैध खनन हो रहा है उस पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाय, ग्रामीणों ने चेतावनी दी प्रशासन की ओर अगर शीघ्र कार्यवाही नहीं हेाती है तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
वहंी उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार अगर सही पाया गया तो सम्बन्धित व्यवक्ति पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी