Home उत्तराखंड सीमा से लगे छेत्रो में पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं:राज्यपाल

सीमा से लगे छेत्रो में पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं:राज्यपाल

27
0

– प्रदेश के राज्यपाल रि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में स्थानीय उत्पाद और पर्यटन क्रांति ला सकते हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में ट्राउट,मौन पालन और लोकल प्रोड्यूस बेहतर तरक्की के रास्ते मे हैं। उन्होंने स्थानीय उत्पाद में महिलाओं की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे महिलाओं को और अधिक एनवायरनमेंट देने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि उत्पादन मे हल्दी, मशरूम,रोजबेरी समेत अन्य स्थानीय उत्पादों को अभी प्रचार-प्रसार की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की, कि गवर्नमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन मार्केटिंग के लिये जरूर काम करेगी। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि लोकल प्रोड्यूस से खुशहाली भी आएगी।
महामहिम ने कहा कि उत्तरकाशी पर्यटन में बेहतर रास्ते पर है। होम स्टे में भी कहीं आगे है। निश्चित तौर पर यहाँ आने वाले समय मे पर्यटन भी तरक्की के रास्ते पर होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के केदारनाथ में कही बात की 21 वां दशक उत्तराखंड का होगा वह सही मायने में होता दिख रहा है। राज्यपाल रिवर्स पलायन पर भी बोले। उन्होंने कहा कि अब बॉर्डर की सोच बदल गई है। उन्होंने इस पर नेलांग का भी जिक्र किया। राज्यपाल ने माना कि बॉर्डर में सुविधाएं पर्याप्त होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि उत्तरकाशी काशी विश्वनाथ की नगरी है और इसे एक बहुत बड़ा वरदान और आशीर्वाद भी मिला है।