Home उत्तराखंड पर्यटन सीजन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने की बैठक, बनाया एक्शन...

पर्यटन सीजन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने की बैठक, बनाया एक्शन प्लान

25
0

मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होने से पूर्व प्रशासन और पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था के साथ पर्यटकों को जाम के झाम से निजात दिलाने को लेकर मसूरी कोतवाली में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया। इस मौके पर एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल और सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी की के द्वारा मसूरी होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन, मसूरी टैक्सी कार ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें मसूरी की व्यवस्थाओं के साथ यातायात को व्यवस्थित करने के लिये सुझाव मांगे गए जिससे मसूरी में पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । इस मौके पर लोगों ने मसूरी में कई जगहों पर वन वे ट्रैफिक करने के साथ पर्यटन सीजन पर लोडर वाहनों को दिन में मसूरी में प्रवेश न करने का सुझाव दिया गया। वहीं चार धाम यात्रा और पर्यटन सीजन में हरिद्वार से दर्जनों बसे मसूरी ऐसे में उन बसों को मसूरी में आने के बाद वापस कैंपटी होते हुए विकासनगर से वापस देहरादून भेजा जाए जिससे कि मसूरी में शाम के समय लगने वाले जाम से निजात मिल सके। लोगों ने मसूरी के टैक्सी स्टैंड को मसूरी पेट्रोल पंप के पास बने नवनिर्माण पार्किंग में शिफ्ट करने का झाव दिया । मसूरी में स्कूटी टैक्सियों के संचालन को लेकर स्कूटी टैक्सी को लाइसेंस देते समय स्कूटी संचालन के लिये चिन्हित जगह से ही स्कूटी को संचालन किया जाए वह मसूरी पिक्चर पैलेस और गांधी चौक पर टैक्सी स्कूटसियों को हटाया जाने की मांग की गई ।एसडीएम मसूरी ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और मसूरी नगर पालिका परिशद को सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से किए जा रही पार्किंग और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए वहीं उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को भी पालिका द्वारा सड़क किनारे संचालित पार्किग को समाप्त करने के साथ सभी सरकारी और गैर सरकारी पार्किंग स्थालों पर रेट लिस्ट लगाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पार्किंग पर रेट लिस्ट नहीं प्रदर्शित किए गए तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी में पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है वही पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वन वे ट्रैफिक के साथ यातायात का व्यवस्थित किये जाने वी जाम के झाम से निजात दिलाने के लिये प्लान तैयार किया जा रहा है मसूरी के कई संपर्क मार्गों को यातायात में इस्तेमाल किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि सड़क किनारे पार्किंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे पार्क में संचालित की जा रही है जिस को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया मसूरी में चल रहे अवैध निर्माण पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी उच्च अधिकारियों के द्वारा मसूरी का ड्रोन के द्वारा सर्वे करने के के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत अवैध अतिक्रमण और निर्माणों को चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।
मसूरी सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि मसूरी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस लगातार एक्शन प्लान तैयार की जा रही है वहीं उनके द्वारा सभी क्षेत्रों को स्थल निरीक्षण किया जा रहा है। मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है इसको लेकर जल्द ही मसूरी में नया यातायात प्लान तैयार किया गया है ।मसूरी में भारी वाहनों की एंट्री रात को कराई जाएगी । हरिद्वार से आने वाली बसों के संचालकों से भी बैठक कर उनसे मसूरी के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सहयोग मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि मसूरी में पुलिस फोर्स की कमी को देखते हुए उच्च अधिकारियों से मसूरी में पुलिस फोर्स की मांग की गई है और उनको उम्मीद है कि जल्द मसूरी में अतिरिक्त पुलिस फोर्स मिल जाएगा । उन्होंने मसूरी की जनता से भी आग्रह किया कि मसूरी की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ जाम के झाम से निपटने में पुलिस का सहयोग करे और जो भी लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।