Home उत्तराखंड 24 घण्टे बाद खुला सोनप्रयाग बाजार, पीआरडी जवान की मौत से नाराज...

24 घण्टे बाद खुला सोनप्रयाग बाजार, पीआरडी जवान की मौत से नाराज है व्यापारी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि

52
0

चमोली: बुधवार की रात सोनप्रयाग में पुलिस के जवान द्वारा पीआरडी जवान की पिटाई ओर इलाज के दौरान हुई पीआरडी जवान की मॉत पर जहां पीआरडी जवानों ने कार्य बहिष्कार किया वही पुलिस सिपाही के इस कृत्य से नाराज होकर व्यापार संघ ने बाजार बंद रखा।
व्यापार संघ अध्य्क्ष अंकित गैरोला ने बताया कि उपजिला अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत द्वारा व्यापार संघ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को 24घन्टे में आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद सोनप्रयाग बाजार खोला गया।
स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कहा कि लोगो का पुलिस से विश्वास धीरे धीरे उठता जा रहा है, जब पुलिस के जवान पीआरडी के एक जवान की जान नही बचा पाए तो आम जनमानस को क्या बचाएंगे।