Home उत्तराखंड नगर पालिका अध्य्क्ष ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का किया...

नगर पालिका अध्य्क्ष ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

34
0

चामोली: राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में खुरपका व मुंहपका रोग के रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की ओर से टीकारण अभियान चलया जा रहा हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण के लिए रवाना किया। विभाग की टीम जनपद के गांव-गांव में जाकर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक कर पशुओं को निशुल्क टीका लगाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा प्रलयंक नाथ ने बताया कि टीकाकरण अभियान के लिए वाहन रवाना किया। खुरपका-मुंहपका बीमारी से पशुओं में बुखार के साथ मुंह में छाले व खुर में घाव तथा थन में दाने हो जाते हैं। इससे पशु जुगाली करना बंद कर देते हैं। सुस्त व पस्त होकर मवेशी बीमार पड़ जाता हैं। उन्होंने बताया कि यह बीमारी न फैले इसके लिए इस मौसम में टीकाकरण बहुत जरूरी हैं। इस मौके पर भेषज संघ अध्यक्ष सतेंद्र असवाल, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा पंकज जोशी, डा सीबा हुसेन, कुलदीप सिंह, त्रिलोक सिंह, मीना तिवारी आदि मौजूद थे।