Home उत्तराखंड धार्मिक स्थलों पर आकर धर्म विशेष के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले...

धार्मिक स्थलों पर आकर धर्म विशेष के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले ढ़ोगी साधु पर हुआ मुकदमा दर्ज, यूट्यूबर पर भी कसेगा शिकंजा

13
0

बद्रीनाथ : यूट्यूबर *Rohit Pahadi Vlog* द्वारा माणा क्षेत्र में एक अघोरी साधु जो भगवान श्री बद्रीनाथ व श्री केदारनाथ जी के विषय में अभद्र टिप्पणी कर रहा था का वीडियो बनाकर यूट्यूब व फेसबुक पर अपलोड़ किया गया था। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में *कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मु0अ0 सं0 02/2023 धारा 295 (क)/153(क)/298 बनाम शानन्तु विश्वास पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर यूट्यूबर रोहित पहाड़ी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया के वीडियो अपलोड करने को अपनी गलती माना। यूट्यूबर द्वारा माफी मांगते हुए सोशल मीडिया से उक्त वीडियो को हटा दिया गया है।

चमोली पुलिस आप सभी से आग्रह करती है कि कोई भी व्यक्ति अघोरी साधु द्वारा पूर्व में श्री बद्रीनाथ व श्री केदारनाथ के विषय में अभद्र वीडियों में बिना कानूनी प्रक्रिया को जाने इस प्रकार के आपराधिक वीडियो पर टिप्पणी व शेयर न करें। यदि कोई ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। भविष्य में भी इस प्रकार के आपराधिक व भ्रामक सूचनाओं को प्रसारित करने वाले वीडियो को शेयर व लाईक करने से बचें।*