Home उत्तराखंड गोपेश्वर महाविद्यालय के छः मेधावी छात्रों को मिलेगा स्वर्ण पदक*

गोपेश्वर महाविद्यालय के छः मेधावी छात्रों को मिलेगा स्वर्ण पदक*

24
0

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा आगामी छः जुलाई को देहरादून में आयोजित तृतीय दीक्षांत समारोह में गोपेश्वर महाविद्यालय के छः छात्रों को अपने पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से नवाजा जायेगा।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो महावीर सिंह रावत ने वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 के स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची जारी कर दी है। सूची में तीन शिक्षा सत्रों हेतु कुल 188 छात्रों को स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें से गोपेश्वर महाविद्यालय के सत्र 2019-20 की एमएससी जंतुविज्ञान की छात्रा सनोजा राणा, एमएससी वनस्पति विज्ञान की छात्रा मंजू, एमएससी रसायन विज्ञान के छात्र सूरज पुरोहित, एमए रक्षाविज्ञान की छात्रा चंदा जबकि सत्र 2020-21 में एमएससी भूविज्ञान की छात्रा नेहा सनवाल एवं एमए रक्षाविज्ञान के छात्र कुलदीप को स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया गया है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता, डॉ बीसी शाह ने सम्पूर्ण महाविद्यालय के साथ साथ संबंधित छात्र छात्राओं एवं उनके विषय प्राध्यापकों को विशेष बधाई दी है।

इस अवसर पर डॉ एमके उनियाल, डॉ एमके टम्टा, डॉ एसपी उनियाल, डॉ मनीष कुकरेती, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ गिरधर जोशी, डॉ अरविंद भट्ट आदि उपस्थित थे।