Home उत्तराखंड जिलाधिकारी की प्रोफाइल फोटो लगाकर फेक wtsp मेसज करने का मामला आया...

जिलाधिकारी की प्रोफाइल फोटो लगाकर फेक wtsp मेसज करने का मामला आया सामने

100
0

चमोली: जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना की फोटो प्रोफाइल पर लगा कर लोगों से व्हाट्सएप मैसेज करने का मामला सामने आया है जिस पर जिलाधिकारी चमोली हिमांशी खुराना ने अपील की है कि किसी  व्यक्ति द्वारा मोबाइल नबंर 8707692410 से व्हेटसेएप पर फेक संदेश भेजे जा रहे है। कोई व्यक्ति उनकी (जिलाधिकारी चमोली) फोटो लगाकर व्हेटसेएप पर वार्तालाप करता है तो तत्काल नजदीकी थाना-चौकी अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम के वर्चुअल थाना नबंर 9458322120 पर इसकी शिकायत दर्ज करें।