Home उत्तराखंड केन्द्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबन्धन समिति की हुई बैठक

केन्द्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबन्धन समिति की हुई बैठक

28
0

चमोली : केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक हुई। जिसमें विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने और विद्यालय में जरूरी सुविधाओं को विकसित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की मौजूद शिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षण कार्यो की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को अंतराष्ट्री छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम ¼program for international students Assessment-PISA½ में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का रिजल्ट उपलब्ध कराने को कहा। छात्रों के सर्वागीण विकास पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने शिक्षा के साथ-साथ नियमित खेलकूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं बच्चों का मेडिकल चैकअप कराने को कहा। जिलाधिकारी ने विद्यालय में ई-लर्निंग साफ्टवेयर खरीदने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने तथा टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी अध्यापकों के पदों पर संविदा से नियुक्ति करने हेतु शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में दिब्यांगजनों हेतु सुविधाजनक शौचालय निर्माण तथा प्राइमरी कक्षाकक्ष का साइज बढाने की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने प्रधानाचार्य को विद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए छात्र संख्या बढाने पर भी जोर दिया। विद्यालय के भवन निर्माण हेतु केवीसी मुख्यालय को भेजे गए प्रस्ताव को परस्यू करने की बात कही ताकि विद्यालय भवन का जल्द निर्माण शुरू हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित कक्षाओं की जानकारी ली तथा बच्चों के पठन पाठन के लिए जरूरी आवश्यकताओं हेतु अभिभावकों को भी अपने सुझाव देने को कहा।

उन्होंने प्रधानाचार्य को हर महीने अभिभावकों के साथ अनिवार्य रूप से बैठक करने के निर्देश दिए। वीएमसी की महत्वपूर्ण बैठक में सदस्य के तौर पर नामित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में प्रधानाचार्य अजय घिडियाल ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी। बताया कि जिला प्रशासन के प्रयासों से केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर को केवीसी से 11वीं तथा 12वीं कक्षाओं के संचालन की अनुमति मिल चुकी है। इस सत्र में कक्षा 11वीं में 7 विद्यार्थी अध्ययनरत् है। विगत शिक्षा सत्र में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी छात्र उत्र्तीण हुए है। 10वीं कक्षा की छात्रा अभिषेक कठैत ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया। जबकि 10 अन्य छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। स्कूल में ई-क्लास रूम का संचालन किया जा रहा है। इस शिक्षण सत्र में कक्षा 3 से 8वीं तक के बच्चों के आॅनलाइन परीक्षा ली जा रही है जबकि कक्षा 9 और 11वीं की आॅफलाइन परीक्षा चल रही है। सीबीएससी की गाइड लाइन के अनुसार कक्षा 10 के बच्चों का आगामी 2 मई से आॅफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
प्रधानाचार्य ने केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर का उच्चीकरण कर बच्चों को कक्षा 12वीं तक की पढाई की सुविधा उपलब्ध कराने, विद्यार्थियों के स्कूल आने जाने के लिए स्कूल बस की व्यवस्था करने, ई-लर्निग सुविधा देने, केन्द्रीय विद्यालय में सुधारीकरण के तहत सफेदी, वाॅलपेंन्टिग, शौचालयों में पानी के कनेक्शन के साथ-साथ सुरक्षा के लिए विद्यालय परिसर के चारों ओर तारबाड़ (फैन्सिंग) कराने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय में बच्चों की कैरियर काउंसलिंग कराने पर जोर दिया। बैठक में अभिभावकों ने भी अपने सुझाव रखे।


विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक में सीडीओ हंसादत्त पांडे, प्रधानाचार्य अजय घिडियाल, ईई जल संस्थान राजेश कुमार, केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार, भरत भूषण, रूचिता भारती, हर भगवान, आशीष चैधरी, सुजीत कुमार, मधु, अभिभावक हेमंत सिंह चैहान, आराधना जोशी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।