चमोली: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सितूण (सीतामाता महायज्ञ ) बड़ागांव में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो यज्ञ किया है उसके लिए आप साधुवाद के पात्र हैं और सीता माता से प्रार्थना करता हूँ कि क्षेत्र में खुशहाली आए,क्षेत्र वासी रोगमुक्त हों,अच्छी पैदावार , छात्र व युवा वर्ग जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उन्हें उस फील्ड में सफलता मिले।
उन्होंने सीता माता मंदिर निर्माण के लिए धनराशि देने की स्वीकृति दी और कहा कि जो भी पुरानी घोषणाएं हैं उनकी समीक्षा की जाएगी। इस पौराणिक गांव को पर्यटन से जोडा जाएगा। उन्होंने सरकार की ज़न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने
गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड़ गरीब परिवारों को दो टाईम का भोजन सुनिश्चित करवाया। प्रदेश के 9 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि मिली है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 7 लाख परिवारो को कनेक्शन दिए जा चुके हैं और गरीबों को साल में तीन सिलेंडर मुफ्त में देने की योजना जल्द धरातल पर होगी। वहीं वृद्धावस्था पेंशन अब दोनों बुजुर्गों को मिलेगी। कहा कि हमने सरकारी अस्पतालों में 207 प्रकार की पैथोलॉजी जाँच को निशुल्क किया है। आयुष्मान योजना में 42 लाख लोगों के कार्ड जारी किए हैं और 4.8 लाख लोंगों ने मुफ्त में इलाज किया है
बद्रीनाथ मास्टर प्लान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 280 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है आने वाले समय में बद्रीनाथ धाम का भव्य स्वरूप आपके सामने होगा। श्रेष्ठ राज्यों में हमारी गिनती हो हम उस दिशा में काम कर रहे हैं।
बताते चलें कि दो रात्रि एवं तीन दिन तक चलने वाले महायज्ञ का आयोजन फसलों पर लगने वाले कीट, बीमारी, महामारी की रोकथाम तथा क्षेत्र की खुशहाली हेतु किया जाता है। यह महायज्ञ धरती माता से सम्बन्धित है यह पूरी रामायण कथा है। इस कथा को जागर के माध्यम से गया जाता है। राम सीता हनुमान जी की मूर्ति बनाई जाती है। इस मेले में राम लक्षमण व सीता का नृत्य 18 तालों में किया जाता है यह महायज्ञ 42 वर्षो के उपरान्त किया जा रहा है।
इस दौरान विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, विधायक थराली भोपाल राम टमटा, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर विष्ट, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, एसपी स्वेता चौबे, सयुंक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सहित समस्त स्थानीय जनता उपस्थित रही।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.