चमोली:जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि की शासी परिषद की बैठक हुई। जिसमें प्रबंधन समिति द्वारा पूर्व में संस्तुत किए गए उच्च प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत 69.25 लाख के 06 विकास कार्याे और अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत 23.50 लाख के 04 विकास कार्याे का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत प्राप्त आय व्यय पर भी चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्वीकृत विकास कार्याे को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। ताकि जल्द से जल्द स्वीकृत विकास कार्याे का लाभ क्षेत्रवासियों को मिले। उन्होंने कहा कि शासी परिषद के सदस्यों से जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं उसके आधार पर जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जा रहा हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन विभागों द्वारा अभी तक प्रस्ताव नही दिए गए है वो शीघ्र उपलब्ध करें। ताकि खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु मंजूरी दी जा सके।
बैठक में खनन प्रभावित उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अंतर्गत नन्द प्रयाग पेयजल योजना, फरखेत पेयजल योजना, राजबगठी पेयजल योजना, ल्वाणी पेयजल योजना, राइका निजमुला में सुरक्षा दीवार निर्माण, भेड ऊन और हथकरघा से बने उत्पादों की आपूर्ति श्रृखंला विकास योजनाओं का अनुमोदन किया गया। अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढामक में निगोल नदी किनारे कोडी तोक में बाढ सुरक्षा कार्य, ब्लाक पोखरी के आलीसाल स्यारा तोक में चेकडेम एवं बाढ सुरक्षा, जिला खनिज फाउंडेशन न्यास संबधित कार्याे हेतु कार्मिकों की तैनाती संबधित प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि आरपी ममगाई, बद्रीनाथ विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकत्री अंजली डिमरी सहित मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, जिला खान अधिकारी नाइजा हसन, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, अधिशासी अभियंता आरएस चौहान सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।