Home धर्म संस्कृति मेठाना गाँव मे स्यालपाती कौथिग का आयोजन

मेठाना गाँव मे स्यालपाती कौथिग का आयोजन

47
0

चमोली: दसौली ब्लाक के मैठाना गांव में मां नंदा से जुड़े स्यालपाती कौथिग का भव्य आयोजन किया गया इस कौथिग में मैंठाना गांव के आसपास के दर्जनों गांव के लोग शामिल हुए स्थानीय निवासी शशि भूषण मैथानी ने बताया कि स्यालपाती प कौथीग मां नंदा को समर्पित रहता है। इस कौथिग को हर वर्ष भव्य रूप से मनाया जाता है इसमें महिलाएं माँ नन्दा से जुड़े पारंपरिक जागर का गायन करते हैं और माँ नन्दा के विभिन्न रूपों में पूजा जाता है। स्थानीय उत्पाद इस आयोजन में महत्वपूर्ण रहते हैं क्योकि इन्ही से ही महानंदा का पूरा श्रृंगार किया जाता है।