Home उत्तराखंड शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, 52 शिक्षक हुए...

शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, 52 शिक्षक हुए सम्मानित

88
0

चमोली: शिक्षक दिवस पर जनपद मुख्यालय गोपेश्वर में श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी चमोली ने किया। नवाचार के छेत्र में कार्यकरने वाले 52 शिक्षकों को किया सम्मानित।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी के जन्म दिवस पर आयोजित शिक्षक दिवस पर जनपद में नवाचार के छेत्र उत्तम कार्य करने वाले 52 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने उनके दौरा शिक्षा के छेत्र में किये गए कार्यो का अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकर्मो की शानदार प्रस्तुति दी। वही कार्यक्रम 15 क्विज प्रतियोगिता में अब्बल रहने वाले स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने अपने जीवन के अनुभव को साझा किया। और उन्होंने कहा कि शिक्षा की 4 चरण है, जानकारी जुटाने, समझना, आचरण, प्राचारण।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सम्मानित हुए शिक्षकों, बच्चों को बधाई दी और छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही जीवन में हमारे संस्कार और भविष्य को मजबूत बनाने में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। बिना शिक्षक के अंधेरे में चलना सा है शिक्षक द्वारा दी गयी शिक्षा ही उस ज्योति का काम करती है जिससे हम अनुशाश्नात्मक जीवन जीते हैं।
भविष्य में भी शिक्षक बेहतर कार्य करने की शुभकामना दी।

कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, जिला शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल, प्रधानाचार्य