Home उत्तराखंड जनशक्ति मल्टीस्टेट कॉपरेट सोसाइटी कम्पनी फ्रॉड को लेकर पीड़तो ने एसपी से...

जनशक्ति मल्टीस्टेट कॉपरेट सोसाइटी कम्पनी फ्रॉड को लेकर पीड़तो ने एसपी से की शिकायत

63
0

चमोली- हजारों लोगों का पैसा लेकर फरार हुई जनशक्ति मल्टी स्टेट कॉरपोरेट सोसायटी,चमोली, रुद्रप्रयाग व पौड़ी सोसायटी के पीड़ित कर्मचारियों ने एसपी चमोली स्वेता चौबे से मिलकर लगाई मद्त की गुहार, चमोली पुलिस ने जनशक्ति सोसायटी के खातो को किया फ्रीज !चमोली के तीनों थानों में दर्ज हुआ मालिक कपिल देव राठी के खिलाफ मुकदमा। गढ़वाल सर्किट संजीव धामा ने कहा कि 15 दिनों में सोसायटी के एडवाजरो को चेक दिए जाएंगे,जिसके बाद लोगो का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
– जनशक्ति मल्टी स्टेट कॉरपोरेट सोसायटी, इस नाम को ध्यान से सुन लीजिए क्योकि ये कंपनी आपकी मोटी रकम को निगलने का काम कर रही है । इस कंपनी पर न सिर्फ हजारों लोगो के करोड़ो पैसों गमन करने का आरोप है बल्कि पीडि़तो द्वारा , मारने धमकाने तक के कई आरोप लगाए हैं । पूरे उत्तराखंड में हजारों लोगों के साथ हुई इस करोड़ो रुपयों की धोखाधड़ी और धमकाने के मामले को जिसने भी सुना उनमें भारी रोष साफ तौर पर नजर आया । एक आम आदमी अपनी मेहनत की कमाई को जमा कराता है ताकि काम पड़ने पर उन पैसों का उपयोग कर सके । इसी भरोसे के साथ जनशक्ति मल्टी स्टेट कॉरपोरेट सोसायटी में भी हजारों लोगो ने अपने करोड़ो पैसे जमा कराए, लेकिन अवधि समाप्त होने पर जब पैसा वापस निकालने की बारी आई तो कंपनी ने न सिर्फ मुंह फेरा बल्कि अपने सभी ग्राहकों को धमकाने का भी काम किया। ऐसे में कई महीनों से लोग अपने पैसा वापसी की मांग कर रही है ,वही रुद्रप्रयाग ,पौड़ी व चमोली के सैकड़ो पीड़ीत ग्राहकों व एजेंटो ने कल चमोली sp स्वेता चौबे से इंसाफ की गुहार लगाई है, वही चमोली, जोशीमठ गोपेश्वर थाने में मालिक कपिल देव राठी सहित अन्य लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वही सैकड़ों जनशक्ति मिनी बैंकिंग से जुड़े पीड़ित एडवाइजरों की गाढ़ी-कमाई की पूंजी की वापसी को लेकर कल मेरठ से गोपेश्वर आये सर्किट हेड संजीव धामा ने कहा पीड़ितो को आस्वासन देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर हम सभी एडवायजरो को चेक देंगे।,
उसके बाद जो खाते फ्रिज किये गए गए हैं उनको खोल दिया जाएगा। और उसके बाद सभी
कस्टमरों के सायनिग ऑथोरिटी के साथ पैसे सोसायटी मालिक कपिल देब राठी के द्वारा पैसे वापस कर दिए जाएंगे।।