Home आलोचना अलकनन्दा में डाला जा रहा सड़क का मलबा, लोगों ने जताई नाराजगीं

अलकनन्दा में डाला जा रहा सड़क का मलबा, लोगों ने जताई नाराजगीं

25
0

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही चढ़ा के पास चार धाम परीयोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है सड़क निर्माण कार्य के मलबे को मानकों के खिलाप अलकनंदा में डाला जा रहा है जेष्ठ प्रमुख दसोली ब्लॉक पंकज हटवाल द्वारा इस पर आपत्ति जताई है।

गंगा स्वच्छता और संरक्षण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ कई राजनीतिक सामाजिक संगठन जागरूकता अभियान चला रहे हैं और करोड़ों रुपए गंगा संरक्षण में खर्च किए जा रहे हैं लेकिन इन दिनों बिरही चाडा के पास चार धाम परीयोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण कार्य के मलबे को नियमों को ताक में रखते हुए निर्माण दाई संस्था सीधे अलकनंदा में डाल रही है जेष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल द्वारा मामले में आपत्ति जताते हुए नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने कहा कि निर्माण दाई संस्था द्वारा इस तरह से मलबे को अलकनंदा में डाला जाना दुर्भाग्यपूर्ण है प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को मामले में संज्ञान लेना चाहिए संबंधित विभाग और निर्माण दाई संस्था के ख़िलापी कार्यवाही की मांग की है।