Home आलोचना फारेस्ट गार्ड भर्ती मामले को लेकर एनएसयूआई करेगी सचिवालय कूच

फारेस्ट गार्ड भर्ती मामले को लेकर एनएसयूआई करेगी सचिवालय कूच

32
1

चमोलीः जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रेस वार्ताकरते हुए एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष संदीप नेगी ने बताया कि फारेस्ट गार्ड मामले में सरकार की लापरवाही के खिलाप 13अक्टूबर 2020 को उत्तराखण्ड सचिवालय कूच करेगी। उन्होने उत्तराखण्ड को रोजगार विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति किसी भी तरह से गंभीर नहीं है। फरवरी 2020में हाई कोर्ट की दखल के बाद 1218 फारेस्ट गार्ड पदों पद परीक्षा करवाई गई लेकिन इसमें सरकारी की कार्यप्रणाली ऐसी थी कि पेपर लीक हो गये और बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया ।

सरकार द्वारा जीरो टाॅलरेंस का हवाला देवते हुए एसआईटी गठित की गई थी लेकिन सात माह बाद भी किसी भी तरह की रिर्पोट सामने नहीं आई है। उन्होने कहा कि 13अक्टूबर को एनएसयूआई के राष्टीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी सतवीर चैधरी व कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत के मौजूदगी में उत्तराखंड सरकार से फोरेसट गार्ड भर्ती में हुई जांच का जबाब मांगे के लिए सचिवायल कूच करेगी। इस मौके पर सूर्या पुरोहित,विपिन्न फस्वार्ण, राहुल रावत, सुमित फस्र्वाण, नितिन खनेडा, प्रकाश फस्वार्ण आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.