Home उत्तराखंड बद्रीनाथ धाम में. होटल और ढाबों में प्रशासन किया. औचक निरिक्षण

बद्रीनाथ धाम में. होटल और ढाबों में प्रशासन किया. औचक निरिक्षण

17
0

चमोली :आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन व जिलाधिकारी हिमंाशु खुराना के निर्देशों के क्रम में बद्रीनाथ धाम में दो दिवसीय संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान धाम में संचालित हो रहे होटल, ढाबों, रेस्टॉरेंट, किराने आदि की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। 3 दर्जन दुकानों के निरीक्षण में खाद्य कारोबार कर्ताओं को दुकानों में साफ सफ़ाई रखने, गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों के विक्रय करने, बिना फ़ूड लाइसेंस खाद्य कारोबार न करने, रेट लिस्ट लगाने, सूखा गीला कूड़ा अलग अलग निस्तारण करने के विशेष निर्देश दिए गए। टीम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी श्री अमिताभ जोशी, नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित ,वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी श्री असलम खान एवं खंड विकास अधिकारी रहे।