Home राजनीति उतराखण्ड आंदोलनकारियों को 10प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण की मांग को लेकर करेंगे...

उतराखण्ड आंदोलनकारियों को 10प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण की मांग को लेकर करेंगे सीएम आवास का घेराव

21
0

राज्य आंदोलनकारियों की लड़ाई को कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगा पहाड़ी स्वाभिमान सेना ,10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, चिन्हीकरण और पेंशन वृद्धि की मांग को लेकर संयुक्त आंदोलनकारी मंच ने 10 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम तय किया है। इसका समर्थन करते हुए पहाड़ी स्वाभिमान सेना ने शहीद स्थल पर पहुँचकर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी इस लड़ाई को पहाड़ी सेना का हरेक सिपाही कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगा। सेना के संरक्षक आशुतोष नेगी, संचालन समिति के सदस्य मोहित डिमरी, पंकज पोखरियाल, रवि भट्ट, लुशुन टोडरिया, आशीष नेगी, पंकज उनियाल ने कहा कि जिन लोगों ने राज्य निर्माण के लिए अपना जीवन खपा दिया, आज उन्हें अपने हक के लिए लड़ना पड़ रहा है। हरेक राज्य आंदोलनकारी हमारा गौरव है। उनकी लड़ाई लड़ना हम सभी का परम कर्तव्य है। उन्होंने आम जनता से 10 जुलाई के घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।