Home उत्तराखंड जुम्मा में नदी के जलस्तर बढ़ने से पुल को खतरा, वीडियो देखें

जुम्मा में नदी के जलस्तर बढ़ने से पुल को खतरा, वीडियो देखें

56
0

जोशीमठ: जोशीमठ से लगभग 50 किलोमीटर मलारी की ऒर जुम्मा मे लगभग सवा सात बजे के आस पास नदी का जल स्तर बहुत बढ़ गया है जिसके कारण चट्टान का एक हिस्सा जुम्मा पुल पर अटक गया इसी कारण पुल को खतरा बना हुआ है रात्रि को जाना खतरा हो सकता है


स्थानीय लोगो का कहना है की ऊपरी क्षेत्र में ग्लेशियर में हलचल हुई हॉगी और चट्टान का एक हिस्सा टूट गया और नदी का जल स्तर बढ़ गया नदी के बहाव में बड़ी मात्रा में मलबा ओर पत्थर आये जिससे पुल को भी खतरा बन गया है, मौसम विभाग द्वारा भी 11 व 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है