Home उत्तराखंड ठेकेदार संघ ने सहायक अभियंता पर अपनों को लाभ पहुंचाने का लागया...

ठेकेदार संघ ने सहायक अभियंता पर अपनों को लाभ पहुंचाने का लागया आरोप

43
0


पोखरी। ठेकेदार यूनियन पोखरी ने लोनिवि के सहायक अभियंता के स्थानंतरण व किये गये कार्यों की जांच की मांग उठाई है। यूनियन के पदाधिकारियों ने सहायक अभियंता पर नियमों की अनदेखी अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। यूनियन ने मांग पर कार्रवाई न होने पर क्रमबद्ध आंदोलन शुरु करने की दी चेतावनी दी है।
ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष रणवीर सिंह भंडारी ने कहा कि लोनिवि पोखरी में तैनात सहायक अभियंता अतुल शांडिल्य विभागीय कार्यों के लिये निविदा प्रक्रिया को दर किनार कर सभी कार्य सलेक्शन बॉड से करवा रहे हैं। जिसमें वे खुलेतौर पर अपने चहेतों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि पूर्व में मामले को लेकर लोनिवि के उच्चाधिकारियों सहित शासन और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में अब बाध्य होकर यूनियन की ओर से आंदोलन शुरु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि विभागीय अधिकारियों की ओर से सहायक अभियंता का स्थानांतरण कर जांच शुरु नहीं की जाती तो वे आंदोलन तेज कर देंगे।