Home उत्तराखंड 02 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 03 व्यक्तियों की हुई मृत्यु 04...

02 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 03 व्यक्तियों की हुई मृत्यु 04 घायल

113
0

ब्रेकिंग: पुलिस एवं SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर घायलों को पहुँचाया अस्पताल तथा मृतकों का पंचायतनाम कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया मोर्चरी। जनपद पिथौरागढ़ के थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत 02 अलग-अलग सड़क हादसों में 04 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए तथा 03 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिनमें क्रमश:1. धारचूला से हल्द्वानी की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो संख्या- UK05TA 3738 नैनीपातल के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 60- 70 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कुल चार व्यक्ति सवार थे, जो दुर्घटना में घायल हो गए थे । सूचना पर हाईवे पेट्रोल यूनिट प्रथम में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक श्री भुवन सिंह, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार एवं कांस्टेबल हेमंत पटवाल एवं थाना जाजरदेवल पुलिस एवं SDRF टीम द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित वाहन से बाहर निकालकर सड़क पर लाया गया तथा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा चारों घायल व्यक्तियों का उपचार किया गया।

घायलों का विवरण:-
1- गिरिराज सिंह पुत्र बाबूलाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी निगालपानी (NHPC) धारचूला।
2- वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 उदय नारायण, उम्र 45 वर्ष, निवासी निगालपानी (NHPC) धारचूला।
3- टिकेंद्र राज दुग्ताल पुत्र श्यामलाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी निगालपानी, धारचूला।
4- (चालक) मनीष सैलाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सैलाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी कालिका बलुवाकोट।
इसके अतिरिक्त सतगढ़ से पिथौरागढ़ की ओर आ रही एक वैगनऑर कार संख्या UK05E 1903 पलेटा के पास अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार 03 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जाजरदेवल, श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, थानाध्यक्ष कनलीछीना, दिनेश चंद्र सिंह मय पुलिस टीम एवं एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करते हुए तीनों मृतकों के शवों को मुख्य सड़क पर लाकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई तथा शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मृतकों का विवरण:-
1. शुभम कापड़ी पुत्र हरीश चन्द्र कापड़ी, निवासी सतगढ़ थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ उम्र- 24 वर्ष ।
2. हरीश चन्द्र कापड़ी पुत्र केदार दत्त कापड़ी, उम्र- 52 वर्ष, निवासी उपरोक्त
3. रोहित बोनाल पुत्र देवेन्द्र बोनाल, निवासी- बजेटी पिथौरागढ़ उम्र- 25 वर्ष।

रेस्क्यू टीम- 1. थानाध्यक्ष जाजरदेवल, श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, 2. थानाध्यक्ष कनालीछीना, श्री दिनेश चन्द्र सिंह, 3. उ0नि0 मीनाक्षी मनराल, 4. थाना जाजरदेवल एवं कनालीछीना पुलिस टीम, 5. एस0डी0आर0एफ0 टीम, 6. स्थानीय लोग ।