Home Uncategorized कर्नल कोठियाल को मिली सुरक्षा गार्ड की अस्थायी नौकरी

कर्नल कोठियाल को मिली सुरक्षा गार्ड की अस्थायी नौकरी

55
0

देहरादून: उत्तराखंड में भ्रष्टाचार किस कदर फैल चुका है, इसकी एक बानगी आज तब देखने को मिली जब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल एक कंपनी की ओर से जारी सिक्योरिटी गार्ड का नियुक्ति पत्र लेकर सचिवालय पहुंचे। कंपनी ने कर्नल अजय कोठियाल को बाकायदा नियुक्ति पत्र जारी किया है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इसी कारण आम जनता परेशान है और आने वाले चुनाव में जरूर बदलाव की तरफ कदम बढ़ाएगी।

25 हजार की रिश्वत देकर कर्नल कोठियाल को मिली सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी… 1इस मामले से समझा जा सकता है कि राज्य के युवाओं को किस कदर रोजगार के नाम पर छला जा रहे हैं। कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि उन्होंने 25000 की रिश्वत देखकर नियुक्ति पत्र पाया हूं साथ ही बिना इंटरव्यू और सत्यापन के उनको सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिल गई। बात सीधी तौर पर नौकरी लगाने के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सजग और सतर्क होने की जरूरत है।