Home उत्तराखंड अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले –रघुवीर बिष्ट

अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले –रघुवीर बिष्ट

24
0

चमोली:विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बस स्टैंड पहुंचने पर जनता ने भव्य स्वागत किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सभी रथ जनपद चमोली के सभी गांवों एवं शहरों में जा रहे हैं जहां-जहां भी यह रथ जाता है

जनता बढ़-चढ़कर भाग लेती है इन राथों का भव्य स्वागत किया जाता है वहीं सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारियां जनता को देते हैं वांछित व्यक्ति को लाभ मिले इसके लिए वहीं पर फार्म भी भरे जा रहे हैं। और जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भजन प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गोपेश्वर मुख्यालय के बस स्टैंड पर पहुंचा स्थानीय निवासियों ने रथ की पूजा की और सभीने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शपथ ली तो वही सरकारी विभागों से आए हुए अधिकारियों द्वारा जनता को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना ही अंत्योदय प्रयत्न के लिए हुई है

इसीलिए जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनती है तो गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं से समाज के पिछड़े वर्ग शोषित वर्ग एवं वंचित वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ मिल सके। इसीलिए आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार का उद्देश्य गांव में अंतिम छोर में बैठे विकास कार्यों से वंचित व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार जनता द्वारा चुनी सरकारें अपने विकास कार्यों को जनता के बीच ले जा रही है। हम सब का प्रयास होना चाहिए कि हमारे समाज में कोई भी व्यक्ति अथवा परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ लेने से वंचित ना रहे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 में भारत 100 वां स्वतंत्रता दिवस मान रहा होगा और भारत का प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से विकसित भारत कि गोरव गाथा का बखान कर रहे होंगे। इसके लिए हम सबको प्रयास एवं पर्यत्न करने होंगे। गोष्टी में खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला गैस, गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन एवं गौरा कन्या धन योजना विकलांग प्रमाण पत्र एवं विकलांग पेंशन आदि, कृषि विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, किसान मृदा हेल्थ कार्ड, एवं अनेकों योजनाओं खाद बीज कृषि उपकरणों आदि, उद्यान विभाग द्वारा फलदार वृक्षों एवं पोलियो हाउस विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य योजना आदि अनेकों योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप सिंह रावत पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रेम वल्लभ भट्ट, जीएसटी काउंसिल के प्रदेश सदस्य एडवोकेट डीपी पुरोहित बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य वीरेंद्र सिंह असवाल पूर्व प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट पूर्व प्रमुख राजा चौधरी श्रीमती शांति राणा चंद्रकला तिवारी भागीरथी कुंजवाल प्रियंका बिष्ट पूर्व पार्षद नवल भट्ट पूर्व पार्षद मीना गोस्वामी पूर्व पार्षद लोक सिंह राणा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत भेषज संघ अध्यक्ष सतेन्द्र असवाल जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह वर्तवाल मोहन नेगी युवा मोर्चा के संजय कुमारनगर मंडल अध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह राणा महामंत्री उमेश भट्ट रामेश्वर प्रसाद सेमवाल शांति प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे साथ ही नगर पालिका परिषद गोपेश्वर की अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण स्टॉल के माध्यम से लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी खेलो इंडिया खेलो एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। नगर पालिका परिषद के अंदर गठित महिला समूह की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई।