Home आलोचना सड़क निर्माण का आध अधूरा कार्य ग्रामीणों के लिए बना है परेशानी...

सड़क निर्माण का आध अधूरा कार्य ग्रामीणों के लिए बना है परेशानी का सबब

40
0

जोशीमठ लोक विभाग की लचर ब्यवस्था से फिर हुवा ग्राम पंचायत सूकी भलागाव मोटर मार्ग ठप 2022 में सड़क निर्माण कार्य सुरु हो चूका था 80 से 100 मीटर तक चट्टान कटिंग का कार्य भी सुरु हो चूका था परन्तु विभाग के अनदेखी के कारण सड़क निर्माण कार्य अब ठप हो चूका है 5 माह से अधिक होने को है पर सड़क निर्माण कार्य जस के तस पड़ा हुवा है लगातार ग्रामीण pwd विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई कार्य वाही नही ग्रामीण लक्ष्मण सिंह बूटोला का कहना है कि सीमान्त घाटी में समस्त गांव सड़क निर्माण कार्य से जुड़ चुके है पर सूकी भला गांव , तोलमा, द्रोणागिरी, गरपक , कागा , पेंग जैसे गांव आज आज भी सड़क से कोषों दूर है ।

रघुवीर सिंह वन पँचायत सरपंच का कहना है कि सड़क से लगभग 5 किमी पैदल जाने को ग्रामीण मजबूर है ।

वर्षा देवी का कहना है कि सड़क ना होने से बच्चों को काफी दिखतो का सामना करना पड़ता है साथ ही बुजर्गों , बीमारों , के लिए सड़क ना होने से मिलो मिल पैदल चल कर उपचार के लिए अस्पताल जाना पड़ता है

साशन प्रशासन जल्द से जल्द कार्य को सुरु कर गांव को नई खुसी दे जिस से हम भी सड़क से जुड़ सके ।