जोशीमठ: 26 जनवरी को सुबह के लगभग 1045 पर एक इनोवा (HR 55 AF 8904 ) का औली से जोशीमठ आते समय सुसाइड बैंड के नजदीक अचानक एक्सीडेंट हो गया जिसमे कर लगभग 100 फिट खाई में जा गिरी जिसमे नोएडा के 04 यात्री सवार थे ( 02 पुरूष एवम 02 महिला ) जिसकी खबर मिलते ही आईटीबीपी प्रथम वाहिनी की माउंटेन रेस्क्यू टीम अन्य पदाधिकारियों द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया जिसमे 04 घायलों को समय पर निकला गया जिनमे से 02 यात्री एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए व गाढ़ी के अंदर फंस गए । गाढ़ी का शीशा तोड़कर आईटीबीपी रेस्क्यू टीम द्वारा गाढ़ी से फंसे हुए यात्रियों को भी निकाला गया व प्राथमिक उपचार देने के उपरांत एंबुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भेजा गया। साथ ही यात्री के सारे समान को सिविल पुलिस की मदद से उनके साथ आएं अन्य परिजनों को सौपा गया। इस प्रकार काम समय में पर बचाव कार्य कर यात्रियों को खाई में गिरे गाढ़ी से सुरक्षित निकलने में आईटीबीपी ने पुनः first responders का काम कर यात्रियों की जान बचाई।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.