Home ब्रेकिंग न्यूज़ अलकनन्दा में बहा युवक, खोज बीन जारी

अलकनन्दा में बहा युवक, खोज बीन जारी

36
0

कर्णप्रयाग: होली के शुभ पर्व पर जनपद चमोली के थाना कर्णप्रयाग अंतर्गत दुःखद घटना सामने आई है घटना में एक युवक अलकनन्दा नदी में बह गया,
पुलिस के अनुसार दोपहर 3 युवक कालेश्वर पुल के समीप 3युवक नदी के किनारे नहाने गये थे इस दौरान एक युवक अलकनन्दा के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुची ओर खोजबीन की,
शांय तक भी युवक का कोई सुराग नही मिल पाया, पुलिस लगातर सर्च अभियान चला रही है।