Home उत्तराखंड भारत तिब्बत सीमा क्षेत्र में बहने वाली धौली गंगा में राफ्टिंग...

भारत तिब्बत सीमा क्षेत्र में बहने वाली धौली गंगा में राफ्टिंग कयाकिंग की अपार संभावनाएं

65
0

चमोली: पर्यटन विभाग की ओर से जनपद के सीमांत क्षेत्र नीतिघाटी के भलगांव सुकी के समीप से धोली गंगा में कयाकिंग ओर राफ्टिंग जैसे सहासिक खेलो का शुभारंभ ओर ट्रायल किया।
मैदानी क्षेत्रों में गर्मी के चलते सभी पहाड़ो का रुख कर रहे हैं वही जहां चार धाम यात्रा चरम पर है वहीं ऋषिकेश में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों की भी तादाद कम नहीं है जनपद चमोली की सीमांत क्षेत्र नीति घाटी में पर्यटन विभाग की ओर से धोली गंगा में क्याकिंग और राफ्टिंग संचालित करने का ट्रायल किया । पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गई इस योजना को लेकर स्थानीय युवाओं और लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है इस क्षेत्र में बहने वाली धौली गंगा में क्या किंग और राफ्टिंग की अपार संभावनाएं है। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर तैयार करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा चलाई जारी इस योजना को लेकर सभी क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।