Home उत्तराखंड कपाट खुलने के बाद बद्रीनाथ में पहली बर्फवारी

कपाट खुलने के बाद बद्रीनाथ में पहली बर्फवारी

22
0

चमोली
मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी के अनुसार चमोली जिले के निचले वाले स्थानों में जहां हल्की बूंदाबांदी हुई है वहीं बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है 18 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के बाद बद्रीनाथ में पूजा अर्चना शुरू हुई हैं हालांकि इस दौरान आम श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल तक कोविड गाइडलाइन के तहत नहीं पहुंच पा रहे हैं लेकिन कपाट खुलने के बाद पहली बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है प्रशासन का कहना है कि बद्रीनाथ में कोविड-19 लाइन के तहत सीमित संख्या में ही लोग यहां पर पहुंचे हैं और जिला प्रशासन की तरफ से पूजा पद्धतियों में जुड़े लोगो के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई है