Chamoli: 15225 फीट पर स्थित सिक्खों का सबसे पवित्र और सबसे ऊंचा तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में चारधाम यात्रा की तर्ज पर रिकॉर्ड तोड सिक्ख यात्री आकर हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर दरबार साहिब में गुरुग्रंथ साहिब के सामने माथा टेक रहे है.वाहा शब्द,कीर्तन,अरदास हुकुमनामा सहित अन्य पाठ में भाग ले रहे है.
25 मई को हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने से लेकर अबतक 1लाख से अधिक सिक्ख यात्री हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर दरबार साहिब में मत्था टेक चुके है आज 3842 सिक्ख यात्रियों ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेका अबतक 1लाख से अधिक सिक्ख यात्री हेमकुंड में मत्था टेक चुके है.हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने के साथ सिक्ख यात्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में भी दर्शन कर रहे है।