Chamoli: कुहेड मैठाणा मथरपाल सड़क गैस गोदाम के समीप मलबा आने से अवरुद्ध हो गयी है रोजमर्रा के कार्यो के लिए घर से निकले लोग सड़क बन्द होने के चलते फंस गए हैं, सड़क पर मलबा आने से क्षेत्र के दर्जनो गांव की आवाजाही हुई ठप्प, चामोली लासी सरतोली पूर्व 10 दिन से है बन्द, अब क्षेत्र के लिए जोड़ने वाली दूसरी सड़क और भीआया मलबा,यह सड़क मैठाणा कालीमाटी, पलेठी मेड ठेली, भोरा बेदुला भौंती धरकोट मथरपाल भटिंगयाला सरतोली के ग्रामीणों के हजारो ग्रामीणों को लाभांवित करती है सड़क बन्द होने के बाद मूलभूत सुविधाओं खाद्यान्न गैस आपूर्ति भी ठप्प हो जाएगी स्थानीय निवासी टीका चौहान का कहना है कि विभाग को जल्द सड़क से मलब हटाने का कार्य करना चाहिए ताकि लोगो की समस्या का समाधान हो जाय।