Home धर्म संस्कृति चमोली मंगलम यात्रा के तहत ज्योतिर्मठ शंकराश्चर्य पहुचे सिद्धपीठ इंद्रामती मन्दिर

चमोली मंगलम यात्रा के तहत ज्योतिर्मठ शंकराश्चर्य पहुचे सिद्धपीठ इंद्रामती मन्दिर

74
0

चमोली: आदि गुरु शंकराचार्य ने हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए भारत देश में चार मठों की स्थापना की थी इसी तर्ज पर उत्तर क्षेत्र में स्थित
ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द इन दिनों चमोली मंगलम यात्रा के तहत अलग-अलग मंदिरों में जाकर इन मंदिरों के प्रचार प्रसार और महत्व को लोगों का तक पहुचा रहे है। सोमवार को शंकराश्चर्य दशोली ब्लॉक के सिद्धपीठ माँ इंद्रामती मन्दिर पहुँचे, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने कलश के साथ शंकराश्चर्य का स्वागत किया। उन्होंने का कि उत्तराखण्ड के चारधामो में हर वर्ष लाखो श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुच रहे हैं जिससे यात्रा व्यवस्थाओ में सम्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चमोली जनपद में 108 ऐसे अन्य धार्मिक स्थल है जहां पर श्रद्धालु पहुच कर भगवान का आशीर्वाद ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि चमोली मंगलम यात्रा चमोली के मंगल के लिए है जस यात्रा से सभी मन्दिरो के दर्शन के लिए एक रूप रेखा तैयार की जाएगी। सरकार और नीति नियंताओ के सामने भी इस यात्रा और मन्दिरो के महत्व के साथ यात्रा का सर्किट रुट बना कर प्रचार प्रसार का प्रस्ताव रखा जाएगा।
इस दौरान मन्दिर समिति इंद्रामती, स्वामी मुकुंदानन्द महाराज, पूर्व प्रमुख नन्द सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत, क्षेत्र पंचायत पूर्ण सिंह, भीम सिंह नेगी, संदीप सिंह हरिकृष्ण पुरोहित आदि मौजुद रहे।