Home उत्तराखंड मजोठी निवासी 84वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजनो ने थाना चमोली में गुसुदगी कराई...

मजोठी निवासी 84वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजनो ने थाना चमोली में गुसुदगी कराई दर्ज

111
0

चमोली: दसौली ब्लॉक के मजोठी गांव के 84वर्षीय रतीलाल विगत तीन दिनों से लापता है, लापता बुजुर्ग के पुत्र विजय चन्द्र ने गुमसुदगी की सूचना थाना चमोली में लिखित रूप से दर्ज करवाई। परिजनों के अनुसार रतीलाल 23 जून 2024 को घर से 9:00 बजे निकल गए थे और उसके बाद शाम तक घर वापस नहीं आए इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों द्वारा उनके काफी खोजबीन की गई कहीं भी कोई सुराग नहीं मिल पाया मामले की जानकारी परिजनों द्वारा थाना चमोली में दी गई है और पुलिस उक्त व्यक्ति की खोजबीन में जुट गई है लापता बुजुर्ग के पुत्र विजय चंद्र ने बताया कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ चल रहे थे।