Home ब्रेकिंग न्यूज़ हादसा: महिला दरोगा की मौत, सिपाही गम्भीर घायल

हादसा: महिला दरोगा की मौत, सिपाही गम्भीर घायल

11863
0

देहरादून: देहरादून में एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें पुलिस की महिला दरोगा की मौत हो गई और एक महिला सिपाही गम्भीर घायल हो गई है, जानकारी के अनुसार देहरादून अजबपुर फ्लाईओवर के पास सुबह दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मी बस की चपेट में आ गए, इस दौरान महिला दरोगा कांता थापा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सिपाही शकुंतला घायल है, कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट मेंतैनात और सिपाही शकुंतला कैंट थाने में तैनात थी दोनों ही कांवड़ ड्यूटी के लिए हरिद्वार जा रही थी ।