Home उत्तराखंड ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 35 महिलाओं को 6 दिवसीय न्यूट्री गार्डन...

ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 35 महिलाओं को 6 दिवसीय न्यूट्री गार्डन प्रशिक्षण दिया

40
0

चमोली :एसबीआई आरसेटी की ओर से विकासखंड नारायणबगड के सणकोट गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 35 महिलाओं को 6 दिवसीय न्यूट्री गार्डन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर बुधवार को लीड बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह राणा एवं एसबीआई आरसेटी के निदेशक अखिलेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु शुभकामनाएं दी।

 

 

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं को अपने घर एवं आसपास की अनुउपयोगी भूमि को उपयोग में लाकर फल, सब्जियां एवं औषधीय पादप उगाकार आजीविका सर्वधन के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण में  उच्च मूल्य वाली गैर मौसमी फसलों के उत्पादन एवं उनसे होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान बटन मशरूम, शिमला मिर्च, चायनीज गोभी, टमाटर आदि सब्जियों सहित औषधीय पादपों के उत्पादन तथा कम्पोस्ट बनाने की विधि का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। महिलाओं को उद्यमिता विकास के साथ आत्मनिर्भर बनने एवं अपने उद्यम में बेरोजगारों को भी रोजगार देने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान आरसेटी संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक देवेन्द्र सिंह राणा, सहायक चंद्रमोहन सिंह नेगी आदि मौजूद थे।