Home उत्तराखंड बादल फटने से भारी तबाही, 40 मीटर बही सड़क

बादल फटने से भारी तबाही, 40 मीटर बही सड़क

32
0

, अलग थलग पड़े वाण और कुलिंग गांव की 3 हजार की आबादी
थराली-वाण नंदा देवी राजजात मार्ग किमी 37 में नेस्तनाबूत
5 गांव की पेयजल लाइन तबाह, पानी का संकट
ब्रह्मताल के निचले हिस्से में फटा बादल

वाण !
22 अगस्त की देर रात को हुई भारी बारिश ने देवाल घाटी के सुदूरवर्ती गांवों में जमकर तबाही मचाई है। देर रात ब्रह्मताल के निचले हिस्से में बादल फटने से लोहजांग से आगे छ्जेली नामक स्थान पर थराली-वाण नंदा देवी राजजात मार्ग किमी 37 को नेस्तनाबूत कर दिया है। उक्त सड़क का 40 मीटर हिस्सा बह गया है जिससे वाण और कुलिंग गांव की 3 हजार की आबादी का संपर्क देश दुनिया से कट गया है। दोनो गांव देश दुनिया से अलग थलग पड़ गए हैं। यही नहीं बादल फटने से 5 गांव की पेयजल लाइन भी बह गई है जिससे ग्रामीणों के सामने पानी का संकट गहरा गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढ़वाली ने बताया की छ्जेली नामक स्थान पर थराली-वाण नंदा देवी राजजात मार्ग किमी 37 में बदल फटने से सड़क का 40 मीटर हिस्सा बह गया है और 200 मीटर सड़क में मलवा आया है, जिससे कुलिंग और वाण गांव के लोगो के सामने संकट आ गया है। दोनो गांवों का संपर्क देश दुनिया से कट गया है अब आपदा के इस मौसम में बीमार और गर्भवती महिलाओं को कैसे अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा और मुन्दोली इंटर कॉलेज व देवाल महाविद्यालय पढ़ने वाले छात्र छात्राएं कैसे जा पाएंगे। वहीं नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा 8 को वाण गांव में कैसे पहुंचेगी ये भी यक्ष प्रश्न है। उन्होंने शासन, प्रशासन और सरकार से मांग की है को अतिशीघ्र लोहाजंग से वाण सड़क को खोला जाए, और 5 गांव की जो पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के आधार पर सुचारू की जाई। जब तक सड़क नहीं खुल जाती तब तक पैदल रास्ते को खोला जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में आवाजाही हो सकें।