चमोली :राज्य में बढ़ रहे महिला अपराध मामले को लेकर कांग्रेस जिला संगठ्ठन ने प्रदेश सरकार के खिलाप नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया
जिला अध्य्क्ष महिला कांग्रेस उषा रावत ने कहा की विगत कुछ समय से महिलाओं एवं मासूमों के साथ बलात्कार,हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं की बाढ़ जैसी आईं हुईं हैं। अंकिता भण्डारी से लेकर हेमा नेगी,पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिग से बालात्कार,मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बालात्कार का प्रयास,द्वारहाट में नाबालिग दलित युवती से बालात्कार, देहरादून में महिला को बंधक बना कर दुष्कर्म,बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या और अब रुद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या तथा देहरादून आईएसबीटी में युवती के साथ सामूहिक बालात्कार की घटनाएं मानवता को शर्मशार करने वाली. है देवभूमि की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटनायें है।महिला अपराध की घटनाओं में उत्तराखंड राज्य सभी हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच चुका है।
कांग्रेस नगर अध्य्क्ष गोवेश्वर योगेंद्र सिंह बिष्ट ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार महिला अपराध की इन घटनाओं को रोकने की बजाय इस प्रकार के अपराध करने वालों की संरक्षक बनी हुई है।उत्तराखंड राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं बढ़ती महिला अपराध की घटनाओं के विरोध करती है
इस दौरान दशोली मंडल अध्य्क्ष गोविन्द सजवाण , जिला जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट,देवेंद्र फर्स्वाण,धीरेन्द्र गडरिया , उषा फर्स्वाण लीला रावत, अरविन्द नेगी मनीष नेगी सुदर्शन शाह गोपाल रावत किशन बर्त्वाल आदि मौजूद रहे