Home आलोचना रोड़ नही तो वोट नही :जैशाल के ग्रामीण

रोड़ नही तो वोट नही :जैशाल के ग्रामीण

21
0

दसोली ब्लॉक की जैशाल के ग्रामीण आज भी 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव पहुंचते हैं ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन और प्रशासन से सड़क को लेकर वह लोग गुहार लगा चुके हैं उनका कहना है कि बड़े बुजुर्ग बीमार और गर्भवती महिलाओं को भी लोगों कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचाते हैं कई बार गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है ऐसे में अब ग्रामीण 2022 विधानसभा चुनाव के बहिष्कार तक की चुनौती देने लग गए हैं ग्राम प्रधान। अनीता देवी का कहना है कि  रोड नहीं तो वोट नहीं बद्रीनाथ विधानसभा में जैशाल पीपलकोटि के पास स्थित है  गांव किंजनसँख्या 250 से 300 के बीच है सड़क से गांव की दूरी 3किमी है लेकिन सड़क न होने के चलते आज भी ग्रामीण अपने को ठगा सा महसूस करते हैं और बार-बार अपनी शिकायतों और गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं जिसके कारण ही अब चुनाव बहिष्कार के अलावा ग्रामीणों के पास कोई विकल्प नहीं रह गया