Home उत्तराखंड पत्रकार योगेश पर हुए जान लेवा हमले का चमोली प्रेस क्लब ने...

पत्रकार योगेश पर हुए जान लेवा हमले का चमोली प्रेस क्लब ने किया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

20
0

चमोली: ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए जान हमले का विरोध करते हुए जिला प्रेस क्लब चमोली ने आरोपियों पर सख्त करवाई की मांग को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा।

जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आज जिस तरह से पत्रकारों पर कवरेज के दौरान शराब माफियाओ खनन माफियो के द्वारा जान लेवा हमले किये जा रहे हैं जो दुर्भाग्य पूर्ण है।
पत्रकारों ने बताया कि एक शराब माफिया द्वारा ऋषिकेश में पत्रकार योगेश डिमरी पर जान लेवा हमले को घटना से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पत्रकार सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करता है, जनता की समस्याओं के समाधान के बीच आवाज बनकर शासन प्रशासन तक पहुचाता है, पत्रकारों पर ऐसे हमले निंदनीय है।
उन्होंने कहा को योगेश डिमरी पर जिसने हमला किया उस व्यक्ति के खिलाप सख्त कार्रवाई हो,
इस दौरान प्रेस क्लब अध्य्क्ष देवेन्द्र रावत, क्रांति भट्ट जगदीश पोखरियाल, महिपाल गुसाई, महावीर रावत प्रमोद सेमवाल, सुरेंद्र रावत,राम सिंह, विमल सिंह, सुरेंद्र गढ़िया, अर्जुन, युध्वीर सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।